आपसी भाईचारे का दिया संदेश
कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक रहे मुख्य अतिथि
बीकानेर। बीछवाल स्थित बंदी खुला शिविर में आज 75वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक शीशराम यादव और बंदी शिविर प्रभारी भागीरथमल डेलू ने झंडारोहण किया।
समारोह में प्रहरी संजीव कुमार ने आजादी के महत्व के बारे में बताते हुए स्वंत्रता सेनानियों को नमन किया। बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। शिविर सरपंच बंदी आनंदी लाल ने सभी बंदी भाइयों को आपसी प्रेम व भाई चारे का संदेश दिया। बंदी सेवानंद एवं महिला बंदी भंवरी देवी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर संयुक्त निदेशक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर कारागार से मुख्य प्रहरी किशन लाल, रोहिताश मीणा व प्रहरी सुरेंद्र भी मौजूद रहे।
गौरतलब है की वर्तमान में तकरीबन 80 बंदी अपने अच्छे आचरण के कारण बीछवाल स्थित बंदी खुला शिविर में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं तथा सभी बंदियों को कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अनेक कार्यों में नियोजित कर मजदूरी का भुगतान किया जाता है। जिससे बंदी अपना जीवन यापन करते हैं। वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बंदी खुला शिविर (39) राजस्थान में हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM