दो चरणों में होगी 70 दिन की नहर बंदी, 25 मार्च से शुरू

0
423
नहर बंदी

4 मई से 2 जून तक पूरी तरह से नहर रहेगी बंद, पानी की आपूर्ति भण्डारण से

बीकानेर। इंदिरा गांधी फीडर (पंजाब व राजस्थान भाग) तथा इंदिरा गांधी मुख्य नहर में रिलाइनिंग कार्य करवाने के लिए 70 दिनों के लिए नहर बंदी रखी जाएगी। 70 दिनों की यह नहर बंदी 26 मार्च से 03 मई तक व 04 मई से 02 जून तक दो चरणों में की जाएगी।

कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि 25 मार्च तक नहर में पूरी क्षमता से पीने का पानी चलेगा। उन्होंने सभी काश्तकारों, जनसाधारण और सभी संबंधित विभागों से नहर बंदी के मद्देनजर पीने और अन्य कार्यों के लिए पानी का समुचित भंडारण करने को कहा है। 26 मार्च से 03 मई तक इंदिरा गांधी फीडर राजस्थान भाग तथा इंदिरा गांधी मुख्य नहर में आंशिक नहर बंदी होगी, जिसमें नहरों में आवश्यकतानुसार सिर्फ पीने के लिए पानी चलाया जाएगा और नहरों को वरीयता के अनुसार पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

04 मई से 02 जून तक पूरी नहर बंदी रहेगी, जिसमें इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की सभी नहरें बंद रहेगी। इसके मद्देनजर पानी के सभी स्थानीय स्त्रोत, विभागीय पेयजल स्त्रोत जैसे डिग्गी टांके आदि में पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने सभी काश्तकारों से कहा कि 23 मार्च से 03 मई तक नहरों में केवल पीने के लिए पानी चलाया जाएगा। इस दौरान सिंचाई के लिए पानी का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

न्यूजफास्ट वेब सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे पेयजल को व्यर्थ न गंवाएं। पानी बहुत कीमती है, इसके महत्व को समझते हुए उसका उपयोग करें।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here