शहर भर में शांतिपूर्ण रहा मतदान, सुरक्षा के बीच रखी गईं ईवीएम
बीकानेर। शहर में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। शहर के तकरीबन 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दो दिनों बाद यानि 19 नवम्बर को मतगणना होगी।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक शहर में कुल मतदाता की संख्या 441335 है, जिसमें से 295522 मतदाताओं ने नगर निकाय चुनाव में आज अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार मतदान का प्रतिशत 676.96 रहा यानि तकरीबन 67 प्रतिशत।
सुबह दस बजे तक शहर के अस्सी वार्डों में 83743 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया था, तब मतदानका प्रतिशत 19.65 मतदानरहा था। जो कि दोपहर एक बजे बढ़कर 41.58 प्रतिशत हो गया। इस समय तक 183529 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे।
अपरान्ह तीन बजे तक मतदानका प्रतिशत 56.45 रहा। इस समय तक 249136 मतदाता अपने मत डाल चुके थे। मतदान अवधि के आखिरी दो घंटे में करीब साढ़े दस प्रतिशत मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मत का उपयोग किया। मतदानअवधि समाप्त होने तक यानि शाम पांच बजे तक 295522 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ये मतदानका अंतिम स्कोर माना जा सकता है। इस हिसाब से शहर के अस्सी वार्डों में मतदानका कुल प्रतिशत 66.96 यानि करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ।
गौरतलब है कि मतदानपूर्ण होने के बाद ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाई गई है। 19 नवम्बर को मतगणना होगी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com