बैंक प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पूगल रोड निवासी है आरोपी, अपने दोस्त के नाम से बनवाए क्रेडिट कार्ड। पुलिस जुटी जांच में।
बीकानेर। फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवा कर लाखों रुपए की खरीददारी कर बैंक को चूना लगाने का मामला आज कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रानीबाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के अभिषेक भार्गव की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पूगल रोड निवासी लक्ष्मण प्रजापत पुत्र मोतीराम प्रजापत ने अपने दोस्त प्रदीप बांगड़वा के नाम से फर्जी तरीके से 62 क्रेडिट कार्ड बनवा लिए और इन क्रेडिट कार्ड के जरिए 71 लाख रुपए की विभिन्न जगहों से खरीददारी की।
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। मामले की जांच कोटगेट थाने के सबइंस्पेक्टर महावीर प्रसाद कर रहे हैं।