अवैध 5 पिस्टल बरामद, 4 युवक गिरफ्तार

0
230

डीएसटी, सदर थाना व जसरासर थाना की कार्रवाई

आरोपियों से पूछताछ पुलिस कर रही पूछताछ

बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 5 अवैध पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने नए आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पुलिस थाना सदर, जसरासर और जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए अभियुक्तों से पांच हथियार बरामद किए गए है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त अशोक सोनी पर अलग-अलग थानों में कुल 24 प्रकरण दर्ज है। वहीं आमीन पर नागौर व बीकानेर में कुल 18 प्रकरण दर्ज है, इसमें वो प्रकरणों में वांछित था।

विकास सारण पर कुल तीन प्रकरण दर्ज है, यह पुलिस थाना जसरासर में दहेज के प्रकरण में भी वांछित था। आरोपियों से की जा रही गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसमें बीकानेर शहर में चोरी की वारदातों का खुलासा होने और अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है।

यह टीम रही सक्रिय

पुलिस की टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार साइबर सैल प्रभारी दीपक यादव को अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगों के पास अवैध हथियार है। जिस पर डीएसटी की ओर से उक्त विश्वनीय सूचना को तस्दीक कर कार्यवाही करते हुए विकास सारण, आमीन, रामचन्द्र व अशोक को अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इसमें अनुसंधान चल रहा है।

यह रहा घटनाक्रम

पुलिस को 18 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली थी। इसके अनुसार अभियुक्त अशोक पुत्र सोनी, उम्र 42 साल, निवासी पुराना शिव मंदिर के पीछे बंगला से तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। वहीं अभियुक्त रामचन्द्र खीचड, उम्र 29 साल निवासी गांव फूलासर बड़ा की तलाशी लेने पर उक्त शख्स के पास एक अवैध देशी पिस्टल व 02 खाली मैगजीन मिली।

इसके अलावा अभियुक्त आमीन खान, उम्र 24 साल निवासी कायमखानियों की ढाणी, अमरपुरा, नागौर की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। इनके खिलाफ पुलिस थाना सदर में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए और अभियुक्त विकास सारण,उम्र 23 वर्ष, निवासी बज्जू खालसा की तलाशी लेने पर उसके पास दो अवैध देशी पिस्टल मय दो अतिरिक्त मैगजीन मिली। इस पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना जसरासर ने अनुसंधान किया है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAVANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here