पर्यटकों को लुभाएगी थ्रीडी पेंटिग्ंस, देखें वीडियो…

0
535
3D paintings will entice tourists

रेलवे स्टेशन पर वेटिंग हॉल में अब लोग नहीं होंगे बोर

लोक संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान और देशी यात्री

बीकानेर। अगर आप बीकानेर शहर घूमने आ रहे है तो आपको ट्रेन से उतरते ही बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। रेलवे इस स्टेशन को स्थानीय संस्कृति और परिवेश के मुताबिक बेहद खूबसूरती से सजा रहा है। जो यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों और देशी यात्रियों का मन मोह लेगा। newsfastweb.com

लोक संस्कृति और हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वोटिंग रूम की दीवारों पर थ्रीडी पेंटिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किला के साथ राजस्थानी संस्कृति की पहचान बनी गणगौर की सवारी, झरोखों से झांकती ग्रामीण वेशभुषा में महिलाएं और मूछों वाले रोबीले आपको आकर्षित करेंगे। इस वेटिंग हॉल में आने पर यात्रियों को चित्रकारी के माध्यम से ग्रामीण प्रवेश की झलक के साथ-साथ बीकानेर के महल झरोखों से भी रूबरू कराया जाएगा।

दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर उकेरी गई पेंटिंग के अच्छे रिस्पांस मिलने के बाद अब वेटिंग हॉल में भी भव्य पेंटिंग बनाने का काम शुरू किया गया है। स्थानीय कलाकार रुचिका जोशी पेंटिंग के साथ थ्रीडी आर्ट म्यूरल जैसी नई तकनीक के साथ काम कर रही है जिससे पूरी पेन्टिंग जीवित दिखाई देगी। इसका उद्देश्य है कि यहां पर दूर दराज से आने वाले विभिन्न स्थानों के रेल यात्रियों को बीकानेर की राजस्थानी लोक जीवन और परिवेश को जान सकें।

रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में बनाई जा रही पेंटिंग्स में पुरानी चित्र शैली के मूल रूप को कायम रखते हुए नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है ताकि लोगों को अलग अनुभव मिल सके। चित्रकार जोशी इससे पहले भी बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ जीवंत मॉडल्स का डिस्प्ले कर चुकी हैं। newsfastweb.com

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here