नए आई टी नियम-2021 के तहत की गई कार्रवाई
शिकायत होने पर हर वर्ष की जाती है कार्रवाई
नई दिल्ली। मेटा के मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की ओर से नए आई टी नियम -2021 के तहत सितंबर के महीने में भारत में 26 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन नियमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक जिम्मेदारियां देने के लिए संशोधित किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देश में लगभग 500 मिलियन यूजर हैं। देश में सितंबर में 666 शिकायत रिपोर्ट मिली हैं और रिकॉर्ड कार्रवाई 23 थी। आई टी नियम-2021 के अनुसार कंपनी ने सितंबर, 2022 महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें यूजर-सिक्योरिटी रिपोर्ट में मिली शिकायतों और वॉट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ वॉट्सऐप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयों का विवरण शामिल है।
मेटा की ओर से इससे पहले भी कई बार देश में वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स को न्यूसेंस केे लिए उपयोग करने पर अंकुश लगाने के लिए ही आई टी नियमों में संशोधन किए गए हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com