मृतक कर्मचारी के परिजनों को सहायता राशि की गई भेंट
बीकानेर। बीएसएनएलईयू का 21वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला कमेटी बीएसएनएलइयूए बीकानेर द्वारा महाप्रबन्धक कार्यालय स्थित यूनियन कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीएसएनएलईयू के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल की।
इस अवसर पर जिला कमेटी बीएसएनएलइयूए बीकानेर द्वारा महाप्रबन्धक कार्यालय स्थित यूनियन कार्यालय मे बीएसएनएलईयू के प्रदेशाध्यक्ष श्री कमल सिंह गोहिल की अध्यक्षता मे एक समारोह का आयोजन रखा गया। जिला सचिव गुलाम हुसैन ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष कमलसिंह गोहिल ने यूनियन की स्थापना करने का कारण एवं उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे बीएसएनएल की और इसके हितों की सुरक्षा करनी है। यूनियन को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है जो निसंदेह सभी कार्यकताओ के बल पर तथा उचित नेतृत्व के कारण मिली है। हमें उपलब्ध संसाधनों के आधार पर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करनी है।
बीएसएनएलईयू जिला सचिव गुलाम हुसैन नेे कहा कि वर्ष, 2000 मे दूरसंचार विभाग से बीएसएनएल बनने के बाद प्रशासन द्वारा जिस तरह से कर्मचारी विरोधी निर्णय लिए जा रहे थे, उन कर्मचारी विरोधी निर्णय की रोकथाम के लिए बीएसएनएलईयू की वर्ष 2001 मे स्थापना की गयी थी।
बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक एन.राम ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में संचार क्षेत्र मे भारी प्रतिस्पर्धा है इसलिए सभी कर्मचारियों को पूर्ण संकल्प शक्ति के साथ उपभोक्ताओं को अपनी सेवायें प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने संगठन से जुड़े सभी कर्मचारियों को बीएसएनएलईयू दिवस की बधाई दी।
समारोह में एसएनईए संगठन के जिला सचिव महेश व्यास, एगोटा के जिला सचिव मदन पुरी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बीएसएनएल की दिवंगत कर्मचारी राजकुमारी पाल एटीटी के परिवार को बीएसएनएल बीकानेर परिवार द्वारा एकत्रित सहयोग राशि 50 हजार रुपए उनकी बच्चियों को महाप्रबन्धक एन. राम ने भेंट किए।
समारोह मे एसएनईए के परिमण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कटारिया, एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, राकेश पायल, बीएसएनएलईयू के जिला स.सचिव महावीर सिंह शेखावत, राजेन्द्रकुमार बिनावरा, मारुफ खान, विकास भण्डारी, अजयसिंह सोलंकी, सुनीलसिंह तंवर, मो. हनीफ , जहीर अहमद, पीएल शर्मा, देवकुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।