ज्यादातर संक्रमित परकोटे के भीतर के, हालात हुए गंभीर
बीकानेर। शहर में आज आई तीन अलग-अलग कोविड-19 रिपोर्ट में कुल 21 नये कोरोना संक्रमित सामने आएं हैं। इन नए कोरोना संक्रमितों में एक चार महीने की नन्हीं जान भी शामिल है। इन 21 नए संक्रमितों में ज्यादातर परकोटा क्षेत्र में रहने वाले हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज नए आए कोरोना संक्रमितों में धरणीधर महादेव मंदिर के पास रहने वाले 38 वर्षीय पुरूष,21 और 25 वर्षीय दो युवक, पुष्करणा स्टेडियम के पास रहने वाली 46 वर्षीय महिला, किंकाणी व्यासों का चौक हाल एमएम स्कूल के पास रह रहीं 76 वर्षीय महिला, इसी क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय पुरूष, आचार्यों के चौक में रहने वाली 35 वर्षीय महिला, बड़ा गणेश मंदिर के पास रहने वाले 35 वर्षीय पुरूष, श्रीरामसर गेट के पास 23 वर्षीय महिला, नत्थूसर गेट के 28 व 23 वर्षीय दो युवक, स्वामियों के मोहल्ले में रहने वाली 36 वर्षीय महिला, एमडीवी कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवक शामिल हैं। सबसे दुखद बात यह है कि आज नत्थूसर गेट क्षेत्र में रहने वाली चार महीने की एक नन्हीं जान भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
आज आई तीसरी सूची में मदीना मस्जिद के पास रहने वाले 53 वर्षीय पुरूष, आचार्यों का चौक से एक, जस्सूसर गेट क्षेत्र से एक, लक्ष्मीनाथ घाटी के पास से दो जने और एक चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं आज सुबह एक रोगी की मौत हो गई थी, जिसकी कोविड-19 जांच करवाई गई तो वह कोरोना संक्रमित होना पाई गई थी। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 391 पर पहुंच गई और कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com