आईपीएल- 2019 के लिए जारी हुआ 2 हफ्ते का शेड्यूल

0
316
आईपीएल

पहले मैच में आरसीबी से भिड़ेगी सीएसके

नई दिल्ली। दुनिया भर में मशहूर भारतीय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले 2 सप्ताह का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई ने सिर्फ पहले 2 हफ्ते का शेड्यूल जारी किया है।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है जिसके अनुसार पहला मैच शनिवार 23 मार्च को चेन्नई की मेजबानी में पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा, वहीं अगले दिन 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच दोपहर को कोलकाता की टीम (केकेआर) हैदराबाद (सीआरएच) के बीच होगा, वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई (मुम्बई इंडियंस) का मुकाबला नाम बदलकर खेलने उतर रही दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा।

25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच जयपुर में होगा। 26 मार्च को आईपीएल के 5वें मैच में दिल्ली की टीम के सामने चैन्नई की चुनौती होगी। 27 मार्च को कोलकाता और पंजाब की टीमें कोलकाता में आमने सामने होंगी। 28 मार्च को आरसीबी और मुंबई की भिड़ंत बेंगलुरु में होगी वहीं 29 मार्च को हैदराबाद की मेजबानी में सनराइजर्स की टक्कर पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से होगी।

30 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच पंजाब की टीम मुंबई के साथ खेलेगी तो वहीं शाम को दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम का सामना कोलकाता के साथ होगा। 31 मार्च रविवार को भी दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में हैदराबाद की टीम के सामने बैंगलोर तो दूसरे मैच में चैन्नई और राजस्थान की टीमें भिड़ेंगी। अप्रेल के महीने की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली की टीम के मुकाबले से होगी।

बीसीसीआई की ओर जारी किए गए अभी तक के शेड्यूल के अनुसार पहले 2 हफ्तों में आईपीएल के मुकाबले चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मोहाली में खेले जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here