1761 लीटर घी किया गया सीज, नमूने लिए, भेजे जाएंगे जन स्वास्थ्य लैब

0
253
1761 liters of ghee seized, samples taken, will be sent to public health lab

फड़ बाजार स्थित मैसर्स चांडक एजेंसी पर हुई कार्रवाई

बीकानेर। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज फड़ बाजार स्थित मैसर्स चांडक एजेंसी के यहां कार्रवाई करते हुए 1761 लीटर घी सीज किया है। टीम ने एजेंसी पर घी के नूमने भी लिए हैं, जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा।


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान एवं खाद्य सुरक्षा के संयुक्त आयुक्त डॉ. एसएन धौलपुरिया, कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के निर्देशानुसार मैसर्स चांडक एजेंसी में निरीक्षण व नमूनीकरण की कारवाई की गई। इस दौरान धेनु सरस ब्रांड घी तथा रामसन ब्रांड घी के नमूने लिए गए। साथ ही लगभग 1761 लीटर घी सीज किया गया।

जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर एफएसएस एक्ट-2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा आधिकारी भानूप्रताप सिंह, श्रवणकुमार वर्मा तथा सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे। गौरतलब है कि आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘शुद्ध आहार -मिलावट पर वार’ अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here