14 रोडवेज बसें लगाई गई यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए, देखें वीडियो…

0
344
14 roadways buses installed to take passengers home

लालगढ़ रेलवे स्टेशन से सीधे होम आइसोलेशन पहुंचाया

बीकानेर। मुंबई से यहां विशेष श्रमिक ट्रेन में आए यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने शासन के निर्देश की पालना करते हुए 14 रोडवेज बसें लगाई। इन बसों में यात्रियों को बैठा कर सीधे उनके घरों तक पहुंचाया गया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से 6 बसें शहर के लिए, 2 बसें कोलायत, एक लूणकरनसर, एक श्रीडूंगरगढ़, एक नापासर, एक देशनोक के लिए लगाई गई थी। वहीं 2 बसें चूरू, सीकर और झूंझुनूं के लिए लगाई गईं थी। ये रोडवेज की बसें विशेष श्रमिक ट्रेन में यह आए करीब छह सौ यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने गई हैं। इन यात्रियों में शहर के करीब 435 यात्री बताए जा रहे हैं।

सभी यात्रियों को प्रशासन की ओर से होम आइसोलेशन की पूरी तरह से पालना करने की हिदायत दी गई है। इन यात्रियों को अपने घर में आने वाले 14 दिनों तक अलग रहने और ज्यादा जनों से नहीं मिलने को भी कहा गया है। अगर कोई भी होम आइसोलेशन की पालना नहीं करता है और उसके खिलाफ अपने घर से बाहर निकल कर इधर-उधर घूमते रहने की सूचना प्रशासन तक पहुंचती है तो ऐसे शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here