सीए दिवस के उपलक्ष्य में 11 दिवसीय कायक्रमों की शुरुआत इंटरनेशनल योगा डे से

0
110
11-day programs to mark CA Day begins with International Yoga Day

रक्तदान व चिकित्सा शिविर, पौधरोपण, गऊ सेवा, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम होंगे आयोजित

मैराथन दौड़ और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान भी

बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की बीकानेर शाखा की ओर से 75वां सीए दिवस कई कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे सेलीब्रेशन के साथ की जाएगी। सीए स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रक्तदान व चिकित्सा शिविर, पौधरोपण, गऊ सेवा, स्वच्छता अभियान, मैराथन, वरिष्ठजन सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीए दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को देते हुए शाखा अध्यक्ष राहुल पचीसिया, उपाध्यक्ष जसवंतसिंह बैद व कोषाध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत इंटरनेशनल योगा दिवस से होगी। शिव वैली स्थित आई सीएआई के शाखा कार्यालय में बुधवार सुबह छह बजे सीए मुदित कोठारी के सान्निध्य में सभी सदस्य योगाभ्यास करेंगे। 22 जून को सुबह साढ़े नौ बजे पौधरोपण, 23 को सुबह साढ़े सात बजे गऊ सेवा, 24 को सुबह साढ़े आठ बजे रोबिन हुड ग्रुप के साथ फूड एंड लिटरेसी किट का वितरण किया जाएगा। 25 जून को सुबह 7 बजे ऑवर फॉर नेशन के साथ स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम रहेगा।

वहीं 26 जून को सुबह 10 बजे विभिन्न प्रोफेशनल्स के साथ इंटरएक्टिव सेशन रहेगा। अगले दिन 27 को सुबह 10 बजे इंटरनेशनल एमएसएमई डे सेलीब्रेशन, 28 जून को सुबह 10 बजे रेडियो टॉक, 29 को सुबह 8 बजे इंडोर गेम्स, 30 जून को सुबह 6 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। एक जुलाई को सुबह 8 बजे से फ्लेग हॉस्टिंग सेरेमनी, ब्लड डोनेशन एंड हेल्थ चेकअप, फिर टीएम ऑडिटोरियम में कल्चरल इवनिंग और सीनियर मैंबर्स का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या और वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान के कार्यक्रम के अलावा शेष सभी कार्यक्रम शिव वैली स्थित शाखा कार्यालय में ही होंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here