108 कुंडीय महायज्ञ, आज हुआ पोस्टर का विमोचन, 29 मई को भूमिपूजन

0
255
108 Kundiya Mahayagya, poster released today, Bhumi Pujan on May 29

श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का भी होगा आयोजन

सभी आयोजन सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में

बीकानेर। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन 19 से 27 नवम्बर तक होना निश्चित हुआ है। इस आयोजन की जानकारी देते पोस्टर का विमोचन आज महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज, पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा), सभांगीय आयुक्त नीरज के पवन, एमजीएसयू कुलपति डॉ. विनोदकुमार सिंह तथा नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने किया।


रामझरोखा कैलाशमधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि नवम्बर महीने में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के साथ तुलसी पीठाधीश्वर, पद्मविभूषित जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होगा। परम पूज्य गुरु महाराज रामदासजी महाराज के सान्निध्य में कैलाशधाम स्थित सियाराम बाबा की गौशाला में विश्व कल्याण, पर्यावरण संरक्षण व गो रक्षा के लिए इन सभी कार्यक्रमों का आगाज 29 मई को भूमि पूजन, ध्वजारोहण एवं भजन संध्या के साथ किया जाएगा।

जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा ने विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीकानेर की धरा पर जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज जैसे संत का आना बीकानेरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त प्रमुख जेठानन्द व्यास, भंवर पुरोहित, गोकुल जोशी, बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, बंशी गहलोत, मोहन सुराना, रामदेव अग्रवाल, सुमेरमल दफ्तरी, दिलीप बांठिया, त्रिलोकी कल्ला, राधेश्याम अग्रवाल, मूलचंद सामसुखा, राजकुमार किराडू, श्यामसुन्दर राठी, मिलन गहलोत सहित कई जने मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here